E-sharm card apply now
E Sharm Card: अब हर राज्य के श्रमिकों के खाते में आएंगे हर महीने ₹1000, जानिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशn
E- shram card: सरकार समय-समय पर श्रमिकों के लिए उनके विकास और जीवनशैली सुधारने के लिए नए-नए योजनाएं लाते रहती है तथा उनसे उनको फायदा भी पहुंचता है।
लेकिन सरकार के इन योजनाओं का लाभ सभी को नहीं मिल पाता कुछ प्रतिशत लोगों या परिवार को ही इन योजनाओं का लाभ मिल पाता है। इसलिए गवर्नमेंट ने एक नई योजना ई श्रम पोर्टल (E- shram portal) शुरू की ताकि देशभर के सभी मजदूरों का एक नेशनल डाटाबेस तैयार किया जाए तथा उन तक सभी योजनाओं के लाभ व सरकार की मदद सीधे पहुंचाई जाए।
चाहे वह दिल्ली हो महाराष्ट्र हो राजस्थान हो उत्तराखंड हो या देश का कोई भी राज्य हो उनके भी श्रमिकों को जिन्होंने ईश्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उनको 1000 या उससे अधिक राशि भरण पोषण भत्ते के रूप में हर महीने दिया जाएगा। आपको बता दें कि अभी तक यह बात सुनिश्चित नहीं हुई है कि भरण-पोषण भत्ता कब और कितना दिया जाएगा।
श्रम पोर्टल (E- shram portal) में कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन..?
सबसे पहले आप अपने नजदीकी CSC सेंटर में जाए व उन्हें अपना डिटेल जैसे नाम पता आधार कार्ड मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट।
उसके बाद ऑपरेटर ही श्रम पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट https://register.eshram.gov.in जाकर आपका रजिस्ट्रेशन कर देगा।
Comments
Post a Comment