Russia-Ukraine Conflict:

Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी टली नहीं है. रूस भले ही सैनिकों की वापसी का दावा कर रहा है, लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि यूक्रेन सीमा पर अब भी रूसी सैनिकों की भारी मौजूदगी है.... Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का खतरा अभी टला नहीं है. रूस ने दावा किया था कि उसकी सेना यूक्रेन सीमा से लौटने लगी है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. अमेरिका को भी रूस की बात का भरोसा नहीं है. अमेरिका का कहना है कि सेना वापसी तो दूर, रूस ने यूक्रेन की सीमा पर 7 हजार सैनिकों की तैनाती और बढ़ा दी है. अमेरिकी रक्षा सचिव एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने कहा कि हमने सेना की वापसी होते नहीं देखी है. उन्होंने MSNBC से बात करते हुए कहा कि हमने सीमा की ओर आते सैनिकों को देखा है, दूर जाते हुए नहीं. इससे पहले रूस ने एक वीडियो जारी कर टैंक और सैन्य वाहनों के सीमा से लौटने का दावा किया था. ये भी पढ़ें-- '20 मील दूर रूसी सेना...घर के ऊपर उड़ रहे हेलिकॉप्टर', Ukraine में फंसे स्टूडेंट्स ने बयां किया दर्द सैटेलाइट तस्वीरों में देखें रूस की हरकतें... 1. अमेरिकी स्पेस फर्म Maxar Technologies की ओर से मिली सैटेलाइट तस्वीरों से भी इस बात का पता चलता है कि रूस ने यूक्रेन सीमा पर तैनाती कम नहीं हुई है. सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक, रूस ने बेलारूस-यूक्रेन सीमा से मात्र 6 किमी दूर स्थित प्रिपयात नदी पर एक पुल भी बना लिया है. इस पुल के बनने से रूस और यूक्रेन के बीच दूरी काफी कम हो गई.

Comments

Popular posts from this blog

ਇੰਡੀਅਨ ਕੋਸਟ ਗਾਰਡ ਅਸਿਸਟ ਕਮਾਂਡੈਂਟ ਭਰਤੀ 2023 - 71 ਅਸਾਮੀਆਂ ਲਈ ਆਨਲਾਈਨ ਅਪਲਾਈ ਕਰੋ

PSRLM ਭਰਤੀ 2022 - 148 ਬਲਾਕ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਮੈਨੇਜਰ, ਕਲੱਸਟਰ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਅਤੇ ਹੋਰ ਅਸਾਮੀਆਂ ਲਈ ਆਨਲਾਈਨ ਅਪਲਾਈ ਕਰੋ

Indian Army NCC Special Entry 2022 : सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन शुरू, ऑफिसर बनने का मौका