Indian Army NCC Special Entry 2022 : सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन शुरू, ऑफिसर बनने का मौका

Indian Army NCC Special Entry 2022 : सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन शुरू, ऑफिसर बनने का मौका


Indian Army NCC Special Entry 2022 : आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल है.

Indian Army NCC Special Entry 2022 : आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल है.

Indian Army NCC Special Entry 2022 : भारतीय सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के जरिए ऑफिसर बनने का शानदार मौका है. एनसीसी कैडेट रहे युवाओं को इस मौके का फायदा उठाते हुए तुरंत आवेदन कर देना चाहिए. यह कोर्स पुरुष और महिलाओं, दोनों अभ्यर्थियों के लिए है. भारतीय सेना का 52वां एनसीसी कोर्स अक्टूबर 2022 में शुरू होगा. एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम में सेलेक्शन होने के बाद कैडेड्स के रूप में ट्रेनिंग होगी.

Indian Army NCC Special Entry 2022 : भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (52वें कोर्स) (SSC NCC Special Entry Scheme 52th course) के लिए डिटेल नोटिफिकेशन जारी हो गया है. साथ ही इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी आज से शुरू हो गई है. नोटिस के अनुसार एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी 13 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. यह कोर्स पुरुष और महिलाओं, दोनों अभ्यर्थियों के लिए है. भारतीय सेना का 52वां एनसीसी कोर्स अक्टूबर 2022 में शुरू होगा. एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम में सेलेक्शन होने के बाद कैडेड्स के रूप में ट्रेनिंग होगी. पास आउट होने के बाद सेना में ऑफिसर की रैंक मिलेगी.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू- 15 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2022

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर- उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए. फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. कम से कम दो से तीन साल एनसीसी के सीनियर डिवीजन/विंग में सेवा दिया होना चाहिए. साथ ही एनसीसी के सी सर्टिफिकेट में कम से कम बी ग्रेड होना चाहिए.

आयु सीमा
एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए आवेदकों की उम्र 19 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए.

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Scheme 52nd Course (Oct) Online Form 2022

Post Date: 05-03-2022

Latest Update : 15-03-2022

Total Vacancy : 55

Brief Information: Indian Army has published notification for 52nd NCC Special Entry Scheme commencing in Oct 2022. Those Candidates who are interested in the vacancy details & completed all eligibility criteria can read the notification & apply Online.

Indian Army

NCC Special Entry Scheme – Oct 2022

Important Dates

  • Starting Date to Apply Online: 15-03-2022
  • Last Date to Apply Online: 13-04-2022

Age Limit (as on 01 -07-2022)

  • Minimum Age Limit : 19 Years
  • Maximum Age Limit : 25 Years
  • Candidates born not earlier than 02 Jul 1997 and not
    later than 01 Jul 2003 (both dates inclusive)

Qualification

  • Candidate Should Possess Any Degree
Vacancy Details
NCC Special Entry Scheme 52nd Course (Oct 2022)
Category NameTotal
NCC Men50
NCC Women5
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
Important Links
Apply OnlineClick Here
Detailed Notification
Click Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ਇੰਡੀਅਨ ਕੋਸਟ ਗਾਰਡ ਅਸਿਸਟ ਕਮਾਂਡੈਂਟ ਭਰਤੀ 2023 - 71 ਅਸਾਮੀਆਂ ਲਈ ਆਨਲਾਈਨ ਅਪਲਾਈ ਕਰੋ

PSRLM ਭਰਤੀ 2022 - 148 ਬਲਾਕ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਮੈਨੇਜਰ, ਕਲੱਸਟਰ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਅਤੇ ਹੋਰ ਅਸਾਮੀਆਂ ਲਈ ਆਨਲਾਈਨ ਅਪਲਾਈ ਕਰੋ